रायबरेली-डीसीएम में गोवंशों को ठूंसने से हुई मौत का आरोपित गिरफ्तार

रायबरेली-डीसीएम में गोवंशों को ठूंसने से हुई मौत का आरोपित गिरफ्तार

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -28 गौवंश को  ठूंसकर डीसीएम से परिवहन के दौरान हुई 26 गोवंश की मौत के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । उसको शनिवार को जेल भेजा गया है ।
       ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व क्षेत्र के सवैया हसन गांव के पास लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे एक डीसीएम लावारिस अवस्था में खड़ा मिला था । जिसमें दुर्गंध आ रही थी और उससे खून का रिसाव हो रहा था । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब डीसीएम खोलकर देखा तो उसमे ठूंसकर भरने के कारण 26 गोवंशो की मौत हो गई थी । जबकि दो गोवंश जीवित थे । इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया था । इस दौरान पुलिस ने छानबीन के दौरान डीसीएम चालक मो रियाज निवासी मकान नंबर 58 , ज्वालागंज घुसियाना , कोतवाली नगर फतेहपुर को खोज निकाला है । उसे गिरफ्तार करके शनिवार को जेल भेजा गया है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की खोजबीन जारी है ।