रायबरेली -राष्ट्रीय महामंत्री का हुआ भव्य स्वागत

रायबरेली -राष्ट्रीय महामंत्री का हुआ भव्य स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी


बछरावां-रायबरेली-लखनऊ से रायबरेली एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता के कार्यक्रम में जाते समय विश्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री राहुल सिंह का कस्बे के मुख्य चौराहे पर सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं संगठन के विभिन्न कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए राष्ट्रीय महामंत्री विश्व हिंदू रक्षा परिषद राहुल सिंह चौहान ने बताया कि हम सनातनी हैं और सनातन सदैव से ही दया एवं क्षमा के जीवंत उदाहरण पेश करता आया है, परंतु अब समय पहले जैसा नहीं रह गया है आज विभिन्न राजनीतिक पार्टियाँ  अपने वोट बैंक के लिए सनातन को निशाना बना रही है। साथ ही साथ उन्होंने जनपद के सांसद राहुल गांधी की विचारधारा को लेकर तमाम सवाल खड़े किए, जिसमें हिंदू दर्जी कन्हैया कुमार से नफरत और मुस्लिम दर्जी से प्यार क्यों? हिंदुओं को जाति में बांटने की साजिश क्यों? जॉर्ज सोरेस का राहुल गांधी का क्या नाता है? भारत विरोधियों से हमदर्दी क्यों? संभल के दंगाइयों से प्यार, और बहराइच पीड़ित राम गोपाल मिश्रा से दुश्मनी क्यों? आतंकवादी अफजल गुरु से प्यार और राष्ट्रभक्त वीर सावरकर से नफरत क्यों? सहित अन्य मुद्दों पर भी गंभीरता से चर्चा की। उनके स्वागत के इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।