रायबरेली-पीड़ित युवती द्वारा पति व सास-ससुर के विरुद्ध दर्ज कराया गया दहेज प्रताड़ना का अभियोग

रायबरेली-पीड़ित युवती द्वारा पति व सास-ससुर के विरुद्ध दर्ज कराया गया दहेज प्रताड़ना का अभियोग

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट; अमित अवस्थी

बछरावां- रायबरेली-स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बबुरिया खेड़ा मजरे बिशुनपुर निवासिनी श्रीमती पूनम पुत्री अंगनू द्वारा अपने पति दिनेश पुत्र हनुमान, हनुमान पुत्र अज्ञात व सास फूल कली पत्नी हनुमान के विरुद्ध 5 लाख व एक सोने की चेन तथा सोने की अंगूठी मांगने एवं मारपीट करने के आरोप का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।
दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़िता ने बताया कि उसका मायका नगराम थाना क्षेत्र लखनऊ जनपद में है उसका विवाह 2020 में दिनेश के साथ संपन्न हुआ था। उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक भरपूर दान दहेज दिया था, परंतु उसके पति व लगातार 5 लाख रुपए सोने की चेन व अंगूठी की मांग किया करते थे, जब वह कहती थी कि उसके पिता यह मांग पूरी नहीं कर सकते हैं, तो उसके साथ मारपीट की जाती थी। मजबूर होकर उसे पुलिस की शरण में आना पड़ा। दाएं पैर की अंगुली व हाथ में चोट के निशान दिखाते हुए पीड़िता ने दहेज लोभियों की दरिंदगी कहानी बताकर थाना अध्यक्ष से न्याय की फरियाद की है।
पूनम के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 438/2023 धारा 498,323, 504, 506 भारतीय दंड विधान 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।