रायबरेली-आपत्ति के बाद भी विवादित जमीन का कर दिया दाखिल खारिज,,,

रायबरेली-आपत्ति के बाद भी विवादित जमीन का कर दिया दाखिल खारिज,,,

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी
मो-8742935637


ऊंचाहार-रायबरेली तहसील क्षेत्र के सवैया हसन निवासी फिरोज ने लोदे पुत्र मगरे से फरवरी 2021 में भूमि गाटा संख्या 771/4, 0.126 व 789/1 ,0.038 
अपनी पत्नी जेबा बनो के नाम जमीन क्रय किया था ।
जेबा के पति फिरोज का आरोप है कि भूमि गाटा संख्या 771/2 ,0.126 को भूमि स्वामी नफीस ने किसी को बिक्री कर दो लेकिन भूमि की चौहद्दी उसकी क्रय की हुई जमीन की दर्शा दी,जानकारी पर न्यायालय तहसीलदार अजय गुप्ता के समक्ष फिरोज ने प्रकरण की आपत्ति 31.3.21 को दर्ज कराई।
फिरोज का कहना की मामले में आपत्ति लगाने के बावजूद बिना मुझे सुने तहसीलदार ने एक तरफा फैसला करते हुए जमीन की दाखिल खारिज कर दी।
इस संबंध में तहसीलदार का कहना है मामला न्यायालय से संबंधित है न्यायालय जाकर पत्रावलियां देखिए मै कुछ नही बता सकता।