रायबरेली-पेड़ से टकराया बाइक सवार , हालत नाजुक

रायबरेली-पेड़ से टकराया बाइक सवार , हालत नाजुक

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार , रायबरेली - एक बाइक सवार युवक सड़क के किनारे पेड़ से टकरा गया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है । उसका लखनऊ स्थित निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
सलोन कोतवाली क्षेत्र के उमरन गाँव निवासी अमन शुक्ला 22 वर्ष मंगलवार को ऊंचाहार से बाइक से घर जा रहा था, तभी ऊंचाहार सलोन मार्ग पर बीकरगढ़ तिराहे के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई, घटना में युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया, जानकारी होने पर परिजनों ने उसे एनटीपीसी  अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे दरियापुर स्थित एम्स अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां हालत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया।जहां परिजनों द्वारा एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।कोतवाल संजय कुमार ने बताया की मामले की जानकारी है।