Raibareli-सदर विधायक अदितीं सिंह का दबदबा कायम

Raibareli-सदर विधायक अदितीं सिंह का दबदबा कायम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली शहर में प्रवेश करने वाले 2 प्रमुख सड़क मार्गों का रु. 28.49 करोड़ से होगा चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण का कार्य

रायबरेली की सदर विधानसभा से भाजपा के विधायक अदितीं सिंह ने लोक निर्माण विभाग से रायबरेली को कई सौगातें दिलवाई है इन सौग़ातों के तहत बताया जाए तो रायबरेली में कुल मिलाकर 28.49 करोड़ का बजट आवंटित कराया गया है जो रायबरेली शहर को जोड़ने वाले प्रमुख मार्ग के चौड़ीकरण व मरम्मत के लिए प्रयोग किया जाएगा। यह मार्ग होंगे सलोन विधानसभा से आने वाला मार्ग वही हैदरगढ़ महाराजगंज रायबरेली मार्ग इन मार्गों का चौड़ीकरण व सुधरणीकारण का कार्य कराया जाना है जिसको लेकर काफी समय से  जद्दोजहद चल रही थी जिसके बाद सदर विधायक अदिति सिंह की अथक प्रयास के बाद इस बजट को आवंटित करवा लिया गया है और अब रायबरेली के लिए एक अच्छी उम्मीद की किरण नजर आएगी।