Raibareli-विद्यालयों में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का जिलाधिकारी ने किया स्वागत

Raibareli-विद्यालयों में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का जिलाधिकारी ने किया स्वागत
Raibareli-विद्यालयों में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का जिलाधिकारी ने किया स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने 01 जुलाई 2024 को नवीन सत्र मे नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागोत्सव कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय हरदासपुर,विकास क्षेत्र अमावां मे पहुंचकर तिलक लगाकर,फूल माला पहनाकर तथा मिष्ठान खिलाकर उनका स्वागत किया गया। 
जिलाधिकारी ने बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाते हुए उन्हें नियमित रूप से विद्यालय आने और अपने पठन-पाठन में रुचि लेने के साथ व्यायाम की भी शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया। बच्चों ने जिलाधिकारी के समक्ष डिजिटल उपकरणों यथा टेबलेट आदि को भी ऑपरेट करके दिखाया। जिसके लिए जिलाधिकारी ने उनकी प्रशंसा भी की। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी विद्यालय के स्टाफ के साथ बच्चों को भी संचारी रोगों के रोकथाम के लिए किए जाने उपायों के लिए शपथ दिलाई।
स्वगोत्सव कार्यक्रम मे प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक ओंकार राणा,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह ,खंड शिक्षा अधिकारी राही बृज लाल व विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।