रायबरेली-पहले फोन पर करता था अश्लीलता अब कहा रहा कि गर्भ में बच्चा मेरा,,,,?

रायबरेली-पहले फोन पर करता था अश्लीलता अब कहा रहा कि गर्भ में बच्चा मेरा,,,,?

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - एक युवती का युवक की हरकत से जीवन बर्बाद हो रहा है । युवक पहले उसके मोबाइल फोन पर अश्लील मैसेज भेजता था । अब उसने खुलेआम यह कहना शुरू कर दिया कि युवती में पेट में पल रहा बच्चा उसका है । इससे परेशान होकर युवती ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है ।
       मामला कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है । गांव की रहने वाली युवती का कहना है कि उसके गांव से काफी दूर गांव का रहने वाला युवक उसका मोबाइल नंबर कहीं से पा गया था । उसके बाद उसने मोबाइल पर अश्लील मैसेज और वीडियो भेजना शुरू कर दिया । इस बारे में युवती के अपने ससुराल वालों को बताया तो युवक ने सभी के साथ गाली गलौज की । मामले की शिकायत कोतवाली में की गई किंतु , कोई कार्रवाई नहीं हुई । युवती का कहना है कि इससे युवक का मनोबल बढ़ गया और अब वह उसकी ससुराल पहुंच गया और सरेआम कह रहा है कि युवती के पेट में पल रहा बच्चा उसका है । युवती का कहना है कि उससे उसकी काफी बदनामी हो रही है , और उसका जीवन बर्बाद हो रहा है । शनिवार को कोतवाली पहुंची पीड़िता ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है ।