रायबरेली-युवक ने किशोर की आंख के पास चाकू मारकर किय घायल,पुलिस ने दी जांच की,,,?

रायबरेली-युवक ने किशोर की आंख के पास चाकू मारकर किय घायल,पुलिस ने दी जांच की,,,?

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 



ऊंचाहार-रायबरेली-खेलते समय पड़ोस के ही युवक ने किशोर की आंख के पास चाकू मारकर उसे घायल कर दिया, कोतवाली में मामले की शिकायत की गई हैं।
मामला बहादुरपुर मजरे मतरौली गाँव का है, गाँव निवासी अनीता देवी का कहना है कि 5 तारीख को उनका बेटा हिमांशु 13 वर्ष घर के पास ही खेल रहा था, तभी पड़ोस के ही लड़के ने खेलते हुए उसकी बांयी आंख के पास चाकू मारकर उसे घायल कर दिया, गुरुवार को कोतवाली में मामले की तहरीर दी गई है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।