रायबरेली-पठन पाठन के साथ प्रकृति से जुड़े नौनिहाल , स्कूल में बच्चों ने रोपे पौधे

रायबरेली-पठन पाठन के साथ प्रकृति से जुड़े नौनिहाल , स्कूल में बच्चों ने रोपे पौधे

-:विज्ञापन:-



     रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली -क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल गोपालपुर उधवन में शनिवार को बच्चों के लिए दूसरा दिन था । इस दौरान उन्हें पठन-पाठन के साथ ही प्रकृति से जोड़ने  और पर्यावरण संरक्षण के लिए भी प्रेरित किया गया। बच्चों ने स्कूल में पौध रोपण किया।
       स्कूल के प्रधानाध्यापक अतीस कुमार साहू के नेतृत्व में बच्चों और टीचरों ने लगाए गए पौधों का संरक्षण करने का भी संकल्प लिया। इस दौरान स्कूल के आसपास खाली स्थान पर कुल 11 पौधे रोपकर पौधरोपण का आगाज किया गया। प्रधानाध्यापक  ने कहा कि जो भी पौधे लगाए गए हैं, उनकी निरंतर देखभाल की जाएगी। अच्छी तरह से देखभाल करने वाले बच्चों को खास अवसर पर सम्मानित भी किया जाएगा। जिससे बच्चें की पौधारोपण करने के बाद उनकी निरंतर देखभाल करने की आदत बन सके। उन्होंने बच्चों का ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने अन्य को भी पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा । उन्होंने कहा कि पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है। पैड़ पौधों से ही हमें प्राण वायु प्राप्त होती है। परंतु जिस तरह से पौधों की संख्या कम हो रही है, उसे बढ़ाने के लिए सभी को प्रयास करना होगा। खंड शिक्षा अधिकारी ऋचा सिंह ने बताया कि गोपालपुर उधावन विद्यालय द्वारा बहुत सराहनीय पहल शुरू की गई है । इससे समाज में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता आयेगी और बच्चे प्रेरित होंगे।