रायबरेली-मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की एम्स में हुई मौत

रायबरेली-मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की एम्स में हुई मौत

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार,-रायबरेली-सड़क हादसे में घायल हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उसे गंभीर अवस्था में रविवार की शाम मुंशीगंज स्थित एम्स में भर्ती कराया गया था ।
   यह हादसा जमुनापुर खरौली मार्ग पर रविवार की शाम हुआ था। क्षेत्र के गांव रूप का पुरवा मजरे कंदरावा निवासी विजय बहादुर (20 वर्ष )बाइक से अपने घर जा रहे थे। रास्ते में तेज रफ्तार लोडर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे ।आसपास के लोगों द्वारा उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर दशा को देखते हुए रेफर कर दिया गया था। परिजन उन्हें लेकर मुंशीगंज स्थित एम्स पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान सोमवार की प्रातः काल उनकी मौत हो गई ।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।