रायबरेली-अनियंत्रित डंपर ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, चालक घायल

रायबरेली-अनियंत्रित डंपर ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से मारी टक्कर, चालक घायल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-अमित अवस्थी

बछरावा- रायबरेली-डंपर की तेज रफ्तार होने के चलते आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में डंपर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ने के साथ-साथ चालक घायल हुआ है। शुक्रवार सुबह बांदा बहराइच मार्ग पर बछरावां कस्बे में छोटी नहरिया के पास डंपर चालक बांदा से सुल्तानपुर के लिए जा रहा था। डंपर की तेज रफ्तार होने के चलते आगे चल रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर जोरदार होने के चलते डंपर के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। तथा चालक घायल हो गया।  घायल अवस्था में चालक का राहगीरों ने एक निजी अस्पताल में इलाज कराया। तथा हाईवे मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई। जिसकी जानकारी होते ही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद  क्षतिग्रस्त डंपर को मार्ग से किनारे कराया और जाम हटवाकर आवागमन सुचारू रूप से शुरू कराया गया।