Raibareli-आखिर कौन है ? बड़े बाबू आशुतोष श्रीवास्तव विडीओ हुआ वायरल

Raibareli-आखिर कौन है ? बड़े बाबू आशुतोष श्रीवास्तव विडीओ हुआ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

ब्लॉक में तैनात बड़े बाबू का पैसे गिनते हुए वीडियो हुआ वायरल ऑडियो में कहता पाया गया व्यक्ति घूस के पैसे गिने नहीं जाते 


ऊंची पहुंच और पकड़ के कारण पिछले 25 वर्षों से एक ही ब्लॉक में डटे हैं बाबूजी

 रायबरेली- महाराजगंज विकासखंड में तैनात बड़े बाबू आशुतोष श्रीवास्तव का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें आशुतोष श्रीवास्तव मोटी रकम गिनते हुए साफ-साफ दिखाई पड़ रहे हैं और सामने वाला उनसे कह रहा है की घूस के पैसे गिने नहीं जाते। सोचने वाली बात है कि ब्लॉक में बैठने वाला एक बाबू इतनी बड़ी रकम गिनते हुए जरा भी नहीं घबरा रहा है और सामने वाला उससे बहुत ही अदब से पूछ रहा है कि घूस के पैसे गिने नहीं जाते अब अगर इसी तरह के कर्मचारी ब्लॉक परिसर में रहेंगे और ब्लॉक चलाएंगे तो भ्रष्टाचार ना हो इसकी गारंटी भी नहीं ली जा सकती ।जब सामने वाला साफ-साफ वीडियो में कहता हुआ दिखाई पड़ रहा है कि घूस के पैसे गिने नहीं जाते दरसल बड़े बाबू आशुतोष श्रीवास्तव की ऊंची पहुंच और पकड़ के कारण पिछले 25 वर्षों से महराजगंज विकासखंड में तैनात है और लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।जबकि 3 वर्ष बाद कर्मचारियों का स्थानांतरण इधर से उधर कर दिया जाता है लेकिन पता नहीं जिम्मेदारों को बड़े बाबू में ऐसा क्या दिखाई पड़ रहा है कि अभी तक इनका स्थानांतरण नहीं हुआ और वह लंबा खेल खेलने के लिए ब्लॉक में बैठे हुए हैं। वीडियो में साफ-साफ दिखाई पड़ रहा है की मोटी रकम गिनी जा रही है और सामने वाला यह कहता हुआ ऑडियो में साफ-साफ सुनाई पड़ रहा है कि घूस के पैसे गिन नहीं जाते सुबह के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार को खत्म करने पर तुले हुए हैं तो दूसरी तरफ पैसे गिनते हुए बाबूजी किस चीज को बढ़ावा देने पर तुले हुए हैं और सरकार की साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं अब देखने वाली बात है कि बाबूजी के ऊपर कोई कार्रवाई होती है या फिर इनको क्लीन चिट दे दी जाती है।