Raibareli-चोरी की वरदात कर चोरो ने घोरवारा चौकी इंचार्ज पुरुषोत्तम यादव को दी खुली सलामी

Raibareli-चोरी की वरदात कर चोरो ने घोरवारा चौकी इंचार्ज पुरुषोत्तम यादव को दी खुली सलामी
Raibareli-चोरी की वरदात कर चोरो ने घोरवारा चौकी इंचार्ज पुरुषोत्तम यादव को दी खुली सलामी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

चोरी की वरदात कर चोरो ने चौकी इंचार्ज को दी खुली सलामी

दम है तो पकड़ कर दिखाओ, हम तो चोरी की वारदातों को अंजाम देंगे

रायबरेली-चोरो ने चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और अब चोरों के हौसले इस हद तक बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस को खुली चुनौती दे रहे है डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के घोरवारा चौकी में चौकी इंचार्ज ने चौकी की कमान संभाली है तब से कुछ न कुछ होता रहता है आज फिर चोरो ने घोरवारा चौकी इंचार्ज को चुनौती दे दी  बता दें कि घोरवारा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मस्जिद के पास से चोर बाइक लेकर रफ्फूचक्कर हो गए आपको बता दे बाइक एच एफ डीलक्स बाइक लेकर रफ्फूचक्कर हो गए चौकी से महज चंद कदमो की दूरी पर चोरो ने बाइक चोरी कर खुली सलामी फि है पुलिस को खुली चुनौती दी कि, "अगर दम है तो पकड़ कर दिखाओ, हम तो चोरी की वारदातों को ऐसे ही अंजाम देंगे।"आखिर क्या ये कहावत चोरो पर सटीक बैठ रही है हालांकि पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है अभी तक बाइक का कोई पता नही चल रहा है वही कोतवाली प्रभारी पवन सोनकर ने बताया कि मामला संज्ञान में नही है