रायबरेली-रोहनिया में सीएचसी अधीक्षक के इशारों पर प्रसूताओं से होती है अवैध वसूली

रायबरेली-रोहनिया में सीएचसी अधीक्षक  के इशारों पर प्रसूताओं से होती है अवैध वसूली

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी


भ्रष्टाचार का अड्डा बनता जा रहा रोहनिया का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
 

मरीजों को बाहरी बाजारी दवाएं लेने पर किया जा रहा मजबूर


ऊंचाहार रायबरेली । रोहनिया की सीएचसी इन दिनों भ्रष्टाचार को लेकर सुर्खियों में है,कहीं अधीक्षक के इशारे पर बाजारी दवाएं लिखी जा रही हैं तो कहीं प्रसूताओं से अवैध धन उगाही की जा रही है। 
ताजा मामला क्षेत्र के धौरहरा गांव का प्रकाश में आया है जहां कि रहने वाली पाल बिरादरी की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी रोहनिया ले जाया गया बताया जा रहा है कि वहां पर उसका प्रसव कराया गया जिसके एवज में उससे 2 हजार रुपए की अवैध वसूली की गई ।यही नहीं प्रसव के समय स्टाफ नर्स नदारद थी।
प्रकरण में सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मो0 अनवर ने बताया कि मरीज अपनी खुशी से ही बख्शीस के तौर पर रुपए दे देते हैं यदि जबरन वसूली की जा रही है तो इसकी जांच करवाई जायेगी।