रायबरेली-निकाय की भूमि पर कब्जे की संभावना पर ईओ सख्त ,पैमाईश का दिया निर्देश

रायबरेली-निकाय की भूमि पर कब्जे की संभावना पर ईओ सख्त ,पैमाईश का दिया निर्देश

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार, रायबरेली। नगर पंचायत की सुरक्षित भूमि पर संभावित कब्जे को लेकर सभासद की शिकायत के बाद अधिशाषी अधिकारी व निकाय अध्यक्ष ने सख्त कदम उठाए हैं। उन्होंने भूमि पैमाईश कर निशानदेही करवाकर पड़ोसी भू स्वामी को अपनी हद में बाउंड्रीवाल बनाने के निर्देश दिए हैं। 
      दरअसल नगर मजहरगंज मोहल्ले में भूमि संख्या 2700/0.1700 हे0 राजस्व अभिलेखों में टाऊन एरिया के नाम रास्ता दर्ज है। बताया जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह में इससे जुड़े भूमि स्वामी द्वारा अपनी भूमि की हदबंदी की जा रही थी। इसपर गाँव के लोगों को निकाय के रास्ते की भूमि कब्जा करने की आशंका हुई तो उन्होंने इसकी सूचना सभासद रेखा गुप्ता को दिया। इसपर सभासद रेखा गुप्ता सख्त होते हुए निकाय के अधिशाषी अधिकारी की सूचना देकर रास्ते की भूमि सुरक्षित कराने की मांग की। इसके बाद अधिशाषी अधिकारी सिकंदरदित्य व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने भूमि पैमाईश करवा करवाई और शनिवार को चूना डलवाकर निशानदेही करवा दिया। इस बावत नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चन्द्र जायसवाल टिल्लू ने बताया कि वार्ड नम्बर 3 मजहरगंज मोहल्ले में भूमि संख्या 2700/0.1700 हे0 राजस्व अभिलेखों में टाऊन एरिया के नाम रास्ता दर्ज है। जिसपर कब्जा करने की आशंका पर पैमाईश करवाई गई है। चूना डलवा कर निशानदेही करवा दिया गया है और पड़ोसी भू स्वामी को सख्ती से दर्ज रास्ते पर कब्जा न करने के निर्देश दिए गए हैं।