प्रेग्नेंट है सोनाक्षी सिन्हा,शादी के तुरंत बाद अस्पताल पहुँची

प्रेग्नेंट है सोनाक्षी सिन्हा,शादी के तुरंत बाद अस्पताल पहुँची

-:विज्ञापन:-

नई-नई शादी के बाद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपने पति जहीर इकबाल के साथ अस्पताल पहुंचीं. अस्पताल के बाहर पैप्स ने उन्हें स्पॉट किया, जिसके बाद से ये चर्चाएं शुरू हो गईं कि सोनाक्षी सिन्हा प्रेग्नेंट हैं और वह जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं.

जहीर इकबाल संग 23 जून को ही रजिस्टर्ड मैरिज कर, वह शादी के बंधन में बंधी हैं. दो अलग-अलग धर्मों से ताल्लुक रखने के वजह से कपल को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा. अब शादी के कुछ दिनों के बाद ही कपल का अस्पताल जानें की खबरों ने सोशल मीडिया पर ये रूमर्स हैं कि सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं. सोनाक्षी सिन्हा हाल ही में पति जहीर इकबाल के साथ कोकिलाबेन अस्पताल से बाहर स्पॉट हुईं, तो चर्चाएं एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की होने लगीं. चर्चाओं का बाजार इसलिए भी गर्म हो गया क्योंकि दोनों की शादी को अभी सिर्फ 5 दिन ही हुए हैं. कैसे प्रेग्नेंसी की चर्चा शुरु हुई चलिए आपको बताते हैं…कैसे शुरु हुई प्रेग्नेंसी की चर्चा
दरअसल, इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, सोनाक्षी और जहीर की सफेद रंग की मर्सिडीज को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल से बाहर निकलते हुए देखा गया था. उन्होंने इस वीडियो के शेयर करते हुए ये दावा किया कि कपल कार में मौजूद था, लेकिन पपराजी के सामने पोज देने से वह बचे.

आलिया-रणबीर का उदाहरण देकर ट्रोल्स कर रहे कॉमेंट
ये वीडियो देखने के तुरंत बाद, नेटिज़न्स ने अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि क्या सोनाक्षी प्रेग्नेंट हैं? कुछ यूजर्स को आलिया भट्ट का उदाहरण देने लगे, जिन्होंने रणबीर कपूर से अपनी शादी के तुरंत बाद अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी. एक यूजर ने लिखा, 'मेडिकल टेस्ट, भले ही वह गर्भवती हो, यह अच्छी खबर है. एक अन्य यूजर ने लिखा- 'बेबी आ रहा है.' एक दूसरे यूजर ने लिखा- 'मुबारक हो जहीर भाई, तुमसे यहीं उम्मीद थी'. एक

अन्य ने लिखा- 'अच्छा तो इसलिए पापा को बिना बताए सारी तैयारियां हो गई थीं.'

2022 में सगाई कर चुके हैं सोनाक्षी और जहीर!
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने एक्ट्रेस के बांद्रा स्थित घर पर अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में सिविल मैरिज की है. शादी के पहले दोनों 7 सालों से रिलेशनशिप में थे. शादी के तुरंत बाद उनके हाथ में पहनी इंगेजमेंट रिंग पर भी सवाल होने लगे थे. दरअसल, रेडिट पर एक यूजर ने सोनाक्षी की पुरानी तस्वीर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस ने वही अंगूठी पहनी हुई है जो उन्होंने शादी के समय पहनी थी. तस्वीर को पोस्ट करते हुए यूजर ने यह दावा किया है कि सोनाक्षी और जहीर दो साल पहले ही सगाई कर चुके थे. तस्वीर शेयर कर सोनाक्षी ने लिखा था- बहुत बड़ा दिन. रेडिट यूजर ने सोनाक्षी की जो तस्वीर पोस्ट की थी, वो तस्वीर सोनाक्षी ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 8 मई, 2022 को शेयर की थी.

It wasn't a PR Stunt, it really was her engagement ring
byu/chaandan1ya inBollyBlindsNGossip

लव-जिहाद कहने वाले को शत्रुघ्न सिन्हा की खरी-खरी
सोनाक्षी और जहीर की शादी के बाद ट्रोल्स लव-जिहाद का नाम दे रहे हैं. ऐसे में शत्रुघ्न सिन्हा ने शादी के बाद टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में कहा था, 'आनंद बख्शी साहब ने ऐसे पेशेवर प्रदर्शनकारियों के बारे में लिखा है, 'कुछ तो लोग कहेंगे, लोगों का काम है कहना. इसमें मैं यह जोड़ना चाहूंगा, 'कहने वाले

है.' मेरी बेटी ने कुछ भी अवैध या असंवैधानिक नहीं किया है.'