रायबरेली-वंचितों के हित के लिए मेरा जीवन समर्पित है - डा मनोज पांडेय

रायबरेली-वंचितों के हित के लिए मेरा जीवन समर्पित है - डा मनोज पांडेय

-:विज्ञापन:-




   रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली - प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे ने कहा कि समाज के वंचित लोगों के लिए मेरा कार्य तब तक जारी रहेगा ,जब तक समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान नहीं आ जाती। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में इसी ध्येय को लेकर शुरुआत की , और मेरा यह काम अभी भी जारी है।
        उन्होंने यह विचार शनिवार को अपने ऊंचाहार कार्यालय में आयोजित पाल और लोधी समाज की पारिवारिक बैठक में कही है ।पूर्व मंत्री ने कहा कि हमारा ओबीसी समाज ,दलित समाज अभी भी कई स्तरों पर काफी पिछड़ा हुआ है  इसमें न सिर्फ सामाजिक चेतना लाने की जरूरत है ,अपित इन्हें सहारा देकर आगे बढ़ाने की भी जरूरत है ।उन्होंने कहा कि मैं अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत इसी वर्ग के हित की लड़ाई से  की थी और यह लड़ाई अभी भी जारी है ।यह लड़ाई तब तक जारी रहेगी ,जब तक इस समाज का एक भी व्यक्ति वंचित रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के चेहरे पर जिस दिन मुस्कान आ जाएगी उस दिन मेरी लड़ाई सफल होगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से तिलकधारी लोधी, देवेश लोधी, बबलू लोधी, बीडीसी हरिशंकर लोधी, रामशंकर पाल ,रीना पाल, अनिल पाल, मुन्ना पाल, पुत्ती पासी , रज्जन दुबे, नरेंद्र शुक्ला, अरुण पांडे अनिल पांडे आदि लोग मौजूद रहे।