रायबरेली-लापरवाही से वृद्ध की आंख खराब होने व मौत में क्लीनिक संचालक पर दर्ज होगी प्राथमिकी

रायबरेली-लापरवाही से वृद्ध की आंख खराब होने व मौत में क्लीनिक संचालक पर दर्ज होगी प्राथमिकी

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

- एससी- एसटी विशेष न्यायालय ने दिया आदेश 

ऊंचाहार-रायबरेली - बंदना क्लीनिक के संचालक के विरुद्ध लापरवाही के कारण वृद्ध की आंख खराब होने , जिससे उसकी मौत हो जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज होगी । यह प्राथमिकी अनुसूचित जाति और जनजाति उत्पीड़न की धाराओं में भी दर्ज की जायेगी । यह निर्देश विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी कोर्ट रायबरेली ने दिया है ।
     मामला 30 सितंबर 2023 का है । अरखा गांव निवासी जितेंद्र कुमार का आरोप है कि वह घटना के दिन अपने पिता शिव कुमार  को इलाज के लिए बंदना क्लीनिक ऊंचाहार ले गए थे । जहां चिकित्सक बृजेंद्र कुमार ने उनकी आंख में कोई दवा डाल दी , जिससे उन्हें दिखाई देना बंद हो गया , और उनकी हालत खराब हो गई । इस बारे में जब उन्होंने चिकित्सक से बात की तो चिकित्सक ने उन्हे जाति सूचक गाली देकर भगा दिया और मरीज का डिस्चार्ज पेपर भी नहीं दिया । इसके बाद मरीज को एम्स ले जाया गया , जहां डाक्टरों ने बताया कि आंख खराब हो चुकी है और उन्होंने आंख निकाल दी । इसके कुछ दिन बाद 17 अक्तूबर को मरीज की मौत हो गई। पीड़ित का कहना है कि उसके पिता की मौत चिकित्सक की लापरवाही और गलत इलाज के कारण हुई है । इस मामले में उसने डीएम , एसपी , सीएमओ को शिकायती पत्र दिया , किंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई । अंत में उसने एससी / एसटी न्यायालय की शरण ली । अब न्यायालय ने मामले में क्लीनिक संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करके विवेचना का आदेश पुलिस को दिया है ।