रायबरेली-चार दिन बाद शुरू हुआ एनटीपीसी की बंद यूनिट में उत्पादन

रायबरेली-चार दिन बाद शुरू हुआ एनटीपीसी की बंद यूनिट में उत्पादन

-:विज्ञापन:-



      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - तकनीकी खराबी के चलते चार दिन पहले बंद हुई एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट में सोमवार को उत्पादन शुरू हो गया है । देर रात तक यह यूनिट अपने पूरे भार पर उत्पादन शुरू कर देगी ।
    ज्ञात हो कि बीते सप्ताह गुरुवार को एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या दो के ब्वायलर ट्यूब में गैस रिसाव हो रहा था । जिसके कारण इस यूनिट को बंद कर दिया गया था । चार दिन तक चले मरम्मत कार्य के बाद सोमवार को दोपहर बाद इस यूनिट को लाइट अप करने का काम शुरू हो गया है । एनटीपीसी सूत्रों ने बताया कि  सोमवार देर रात से यह यूनिट अपने पूरे भार पर आ जाएगी । एनटीपीसी की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि यूनिट नंबर दो को चालू कर दिया गया है । रात से यह यूनिट पूरी क्षमता से उत्पादन शुरू कर देगी ।