रायबरेली-ऊंचाहार दहेज के लिए महिला को मारपीट कर घर से निकाला

रायबरेली-ऊंचाहार दहेज के लिए महिला को मारपीट कर घर से निकाला

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - दहेज के लिए एक महिला को उसके ससुराल वालों ने मारपीट करके घर से निकाल दिया है । महिला को एक मासूम बेटी भी है । पीड़िता ने न्याय के लिए कोतवाली में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है ।
      मामला क्षेत्र के गांव पट्टी रहस कैथवल का है । सलोन कोतवाली क्षेत्र के गांव देवी बक्स का पुरवा निवासी राम भजन की पुत्री कांती की शादी दो साल पहले पट्टी रहस कैथवल गांव निवासी केसराज से हुई थी ।महिला का आरोप है कि शादी के बाद से उसे दहेज में बाइक के लिए तरह तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है । उसके साथ मारपीट की जाती है । उसे एक मासूम बेटी भी है । उसने आरोप लगाया है कि उसके पति , जेठ और जेठानी मिलकर उसके साथ मारपीट की और घर से भगा दिया है । पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है । कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मामले में दोनो पक्षों को बुलाया गया है। बातचीत से समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी ।