Raibareli-प्रो अवधेश कुमार सिंह का विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम

Raibareli-प्रो अवधेश कुमार सिंह का विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम
Raibareli-प्रो अवधेश कुमार सिंह का विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-केशवानंद शुक्ला

रायबरेली-फ़ीरोज गांधी कालेज में राजनीति विज्ञान विभाग के वरिष्ठ शिक्षकों, प्रोफेसर अवधेश कुमार सिंह के सेवा काल पूर्ण होने के अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ दिनकर त्रिपाठी की अध्यक्षता में विदाई एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया। 
  राजनीति विभाग द्वारा प्रोफेसर अवधेश कुमार सिंह को स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया l प्रोफेसर अवधेश कुमार सिंह , राजनीति विज्ञान विभाग, फ़ीरोज़ गांधी काॅलेज, रायबरेली में 08/08/1996 ‐ 30/6/2024 तक सेवा की एवं प्रोफेसर सिंह सन 2007 से 08 अगस्त 2023 तक विभाग के विभागाध्यक्ष भी रह चुके हैं। प्रो सिंह महाविद्यालय के विभिन्न समितियों के समन्वयक रह चुके है। प्रो सिंह ने उ प्र राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र के समन्वयक का दायित्व भी देखा था l
28वर्षों की सेवा में..
   परास्नातक राजनीति विज्ञान के छात्रों को संसद की गतिविधि देखना हेतु दिल्ली शैक्षणिक यात्रा कराई  l
   समय से संवाद , राजनीति विज्ञान की शोध पत्रिका के प्रधान संपादकत्व के दायित्व का निर्वहन किया l समय से संवाद (राजनीति विज्ञान की शोध पत्रिका) का विमोचन दिल्ली में तत्कालीन सांसद श्रीमती सोनिया गांधी ने किया था l
   इस अवसर पर  पुरातन छात्रों (राजनीति विज्ञान ) को सम्मानित भी किया गया l जिसमे रायबरेली के प्राथमिक शिक्षक संघ के संयुक्त मंत्री डॉ बलवंत सिंह, एडवोकेट उदयभान चौधरी, व्यवसायी दीपेंद्र सिंह ,असिस्टेंट प्रोफेसर मनोज चौधरी, असिस्टेंट प्रोफेसर टीपू सुल्तान, एवं अन्य को सम्मानित किया गया l इन सभी ने अपने समय के विद्यार्थी जीवन के अनुभवों को वर्तमान समय के विद्यार्थियों के साथ साझा किया l 
अंत में विभाग में इस अवसर पर विभाग के प्रो लक्ष्मी कान्त त्रिपाठी एवं डॉ अभय सिंह ने अपने विचार प्रस्तुत किए  l
अंत में विभागाध्यक्ष डॉ दिनकर त्रिपाठी ने बीते ही
इस कार्यक्रम में एम ए चतुर्थ सेमेस्टर के सभी विद्यार्थी 
एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।