रायबरेली-नियमो को नही मानते डलमऊ ब्लॉक के अधिकारी

रायबरेली-नियमो को नही मानते डलमऊ ब्लॉक के अधिकारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली-नियम कायदे कानून सब ताख पर रखकर अधिकारी कार्य करवाने में माहिर बन चुके हैं आपको बता दे कि नियमों को नहीं मानते हैं डलमऊ ब्लॉक के अधिकारी आरआरसी सेंटर को लेकर जमकर धांधली की जा रही है डलमऊ ब्लॉक में कई जगह आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन उस निर्माण कार्य में जमकर नियमों को तक पर रखकर कार्य करवाया जा रहा है अपने चाहेतो को कार्य दे दिया जा रहा है ना टेंडर होता है ना स्वीकृति होती है उसके पहले ही काम चालू हो जाता है आखिर क्या नियमों को नहीं मानते हैं ब्लॉक के अलाअधिकारी आखिर क्या बिना टेंडर के ही बिना स्वीकृति के ही कार्य चालू क्यों करवा देते हैं डलमऊ ब्लॉक के आला अधिकारी सूत्रों की माने तो डलमऊ ब्लॉक के कुड़वाल में आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है जो कि पता चला है कि ना वहां टेंडर हुआ है ना अधिकारियों से स्वीकृति ली गई है सेक्रेटरी अपने चाहेते को को कार्य करने में लगा दिए हैं वही जब इस मामले को लेकर डीपीआरओ नवीन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया है कि फाइल को लेकर सेक्रेटरी और एडीओ को बुलाया गया है जो भी तथ्य सामने निकलते हैं उस पर जांच पड़ताल की जाएगी