रायबरेली-रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल पर दूसरे ग्रामीण ने भी लगाए आरोप

रायबरेली-रिश्वत लेते वीडियो वायरल होने के बाद लेखपाल पर दूसरे ग्रामीण ने भी लगाए आरोप

-:विज्ञापन:-


 रिपोर्ट-सागर तिवारी



-  एनएचएआई द्वारा अधिगृहीत मकान की रिपोर्ट लगाने के लिए ली रिश्वत 

ऊंचाहार - रायबरेली - अस्सी हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लेखपाल का वीडियो वायरल होने के बाद उस पर आरोपों की झड़ी लग गई है । वायरल वीडियो में विभागीय जांच अभी जारी है कि एक अन्य किसान ने 75 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लेखपाल पर लगा कर सनसनी पैदा कर दी है । उसने शासन में मामले की शिकायत की है ।
   ज्ञात हो कि दाखिल खारिज में रिपोर्ट लगाने के लिए ऊंचाहार तहसील के लेखपाल विनोद मौर्य द्वारा 80 हजार रुपए रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है । इस मामले में अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है । राजस्व विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे है । इस बीच शुक्रवार को दूसरा मामला सामने आया है । क्षेत्र के गांव पूरे भाभी मजरे इटौरा बुजुर्ग निवासी बैजूराम ने शासन में एक पत्र भेजा है । जिसमें आरोप है कि उनके मकान का अधिग्रहण एनएचएआई ने किया है । जिसकी रिपोर्ट लगाने के लिए लेखपाल विनोद मौर्य ने उसके घर जाकर 25 हजार रूपए लिए और 50 हजार रूपए और देने के लिए उस पर दबाव बनाया जा रहा है । पैसा न देने पर गलत रिपोर्ट लगा देने की धमकी दी जा रही है । यह पत्र भी शुक्रवार को वायरल हुआ है।  जिससे तहसील ने हड़कंप मचा हुआ है । एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी का कहना है कि उन्हे कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है । पत्र मिलेगा तो जांच कराई जाएगी ।