रायबरेली-ऊंचाहार का बटोही रेस्टोरेंट जलकर हुआ खाक

रायबरेली-ऊंचाहार का बटोही रेस्टोरेंट जलकर हुआ खाक

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

- विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना 

ऊंचाहार-रायबरेली - क्षेत्र का बहू प्रतिष्ठित बटोही रेस्टोरेंट बुधवार की रात पूरी तरह जलकर राख हो गया है । बताया जाता है कि घटना के समय रेस्टोरेंट में कोई नहीं था । संभावना जताई जा रही है कि विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगी है ।
        घटना बुधवार रात करीब दो बजे की बताई जा रही थी । बुधवार रात करीब 11 बजे रोज की तरह रेस्टोरेंट बंद हुआ था । उसके बाद रेस्टोरेंट संचालक प्रमोद गुप्ता और सभी कर्मचारी अपने अपने घर चले गए । रेस्टोरेंट में कोई नहीं था । रात अचानक रेस्टोरेंट में आग लग गई । आग ने जब विकराल रूप धारण किया और आग की लपटें तथा धुवां तेजी के साथ बाहर निकलना शुरू हुआ तब किसी की रेस्टोरेंट पर नज़र पड़ी । उसके बाद मामले की सूचना रेस्टोरेंट संचालक को दी गई । इस सूचना के बाद जब लोग रेस्टोरेंट पर पहुंचे तो पूरा रेस्टोरेंट बुरी तरह जल रहा था । मामले की सूचना दमकल को दी गई । जबतक आग को नियंत्रित करने की कोशिश की जाती तब तक पूरा रेस्टोरेंट जलकर खाक हो चुका था । रेस्टोरेंट का काउंटर , फर्नीचर तथा सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया । रात में ही रेस्टोरेंट खोलकर देखा गया तो अंदर केवल राख और धुवां भरा हुआ था । बताया जाता है कि विद्युत शार्ट सर्किट से रेस्टोरेंट में आग लगी , फिर धीरे धीरे आग पूरे रेस्टोरेंट में फैल गई थी ।