रायबरेली-घर में घुसे दो वनकर्मियों पर महिला के साथ अभद्रता का आरोप , ग्रामीणों ने बनाया वीडियो

रायबरेली-घर में घुसे दो वनकर्मियों पर महिला के साथ अभद्रता का आरोप , ग्रामीणों ने बनाया वीडियो

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - क्षेत्र में तैनात दो वन कर्मियों पर महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का कहना है कि दोनों वनकर्मी उसके घर में जबरन घुस गए और उसके साथ अभद्रता की ।उसके चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण दौड़े तो एक वन कर्मी भाग गया ,जबकि दूसरे बनकर्मी का ग्रामीण ने वीडियो बनाकर वायरल किया है ।पीड़िता ने मामले की तहरीर कोतवाली में दी है।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव बेसन का नंदौरा का है। गांव की  रहने वाली महिला का कहना है कि उसके आंगन में एक नीम का पेड़ काफी पहले गिर गया था। जिसकी लकड़ी उसने काटी थी। जिसके बाद बीच बीते 9 तारीख की शाम को उसके घर में दो लोग जबरन घुस गए। उसे समय महिला घर में अकेली थी महिला का आरोप है कि दोनों लोगों ने उसके साथ अभद्रता की और उसका हाथ पकड़ कर घसीटने लगे। उनसे बचाव के लिए महिला चीखी चिल्लाई तो आसपास के गांव के लोग दौड़े। उसके बाद एक वनकर्मी भाग गया जबकि दूसरे को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसका वीडियो बनाकर वायरल किया है ।रविवार को कोतवाली पहुंची महिला ने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।