रायबरेली-दो बाईकों की भिड़ंत में तीन घायल , एक गंभीर

रायबरेली-दो बाईकों की भिड़ंत में तीन घायल , एक गंभीर

-:विज्ञापन:-




 रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - दो मोटरसाइकिल की आपस में भिड़ंत होने से मोटरसाईकिल सवार दो अधेड़ समेत एक युवक घायल हो गए। परिजनों द्वारा उन्हें ईलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया। एक हालत गम्भीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 
     क्षेत्र पट्टी रहस कैथवल निवासी बिशुनलाल 50 वर्ष मंगलवार की दोपहर गाँव के ही अपने चचेरे भाई राधेश्याम 50 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल से ऊंचाहार जा रहे  पूरे चौहान गाँव मजरे ऊंचाहार देहात के पास उनकी सामने से आ रहे गाँव के रोहित श्रीवास्तव की मोटरसाइकिल से उनकी भिड़ंत हो गई। जिससे मोटरसाइकिल सवार तीनों घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिवारजनों ने तीनों को ईलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया जहां उनका इलाज किया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद हालत में सुधार न होने पर बिशुनलाल की जिला अस्पताल रेफर किया गया है।