सीएम योगी ने हाथरस कांड में जो कहा वो उससे खड़े हुए नए सवाल
उत्तर प्रदेश के हाथरस में सतसंग के दौरान मची भगदड़ के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान सामने आया है. सीएम ने शक जताया कि यह घटना केवल हादसा नहीं बल्कि एक साजिश भी हो सकती है.
हाथरस पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. यूपी सरकार के तीन मंत्री भी इस वक्त हाथरस में ही मौजूद हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यह घटना दुखद है. बताया जाता है कि घटना दोपहर तीन से साढ़े तीन बजे के बीच हुई. हाथरस के सिकंदराव के अंदर यह पूरा हादसा घटित हुआ है. वहां पर स्थानीय आयोजकों के द्वारा भोले बाबा का आयोजन पहले किए जाते रहे हैं. उस कार्यक्रम में स्थानीय भक्तजन भाग लेते हैं.'
यह हादसा है या साजिश?
सीएम ने घटना की जानकारी देते हुए कहा, 'उस समय, जब मंचीय कार्यक्रम खत्म होता है, सतसंग के आयोजक मंच से उतर रहे थे. उनकी तरफ अचानक भक्तों की भीड़ उन्हें छूने के लिए जा रही थी. सेवादारों द्वारा उन्हें रोकने पर यह हादसा हुआ. इस पूरे मामले की जांच के लिए हमने एडिशनल डीजी आगरा की अध्यक्षता में मंडल आयुक्त अलीगढ़ को उसमें शामिल करते हुए जांच के आदेश दिए हैं. राज्य सरकार इस पूरी घटना की तह में जाएगा कि पता लगाएगी कि यह हादसा है या फिर साजिश. यह भी हम इसकी तह में जाकर देखेंगे.'

rexpress 