रायबरेली-निर्माणाधीन पानी टंकी से चोरी की बैटरी और बोलेरो के साथ पकड़े गए शातिर चोर

रायबरेली-निर्माणाधीन पानी टंकी से चोरी की बैटरी और बोलेरो के साथ पकड़े गए शातिर चोर

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

रायबरेली के ऊंचाहार पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चोरी की दो बैटरी और एक बोलेरो वाहन के साथ आरोपियों को दबोच लिया।

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाना क्षेत्र के छाछामऊ निवासी 23 वर्षीय मदन कुमार मौर्य और 24 वर्षीय लकी गौतम उर्फ बाबा आनंद पाल शामिल हैं। दोनों आरोपियों को नवाबगंज थाना क्षेत्र के छाछामऊ में निर्माणाधीन मकान में लगे तंबू से गिरफ्तार किया गया।

कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर UTL कंपनी की चोरी की गई दो बैटरी बरामद की गईं। इसके अलावा एक बोलेरो वाहन (नंबर UP70CY9976) भी जब्त किया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है। यह गिरफ्तारी पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे के तहत सघन अभियान के दौरान की गई।