रायबरेली-निजी नर्सिंग होम में झोलाछाप ने कर दिया प्रसूता का आपरेशन , जच्चा बच्चा की हुई मौत

रायबरेली-निजी नर्सिंग होम में झोलाछाप ने कर दिया प्रसूता का आपरेशन , जच्चा बच्चा की हुई मौत
रायबरेली-निजी नर्सिंग होम में झोलाछाप ने कर दिया प्रसूता का आपरेशन , जच्चा बच्चा की हुई मौत

-:विज्ञापन:-



   रिपोर्ट-सागर तिवारी

- शव को जबरन अस्पताल से बाहर फेंका , परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप 

ऊंचाहार -रायबरेली - इलाज के नाम पर दुकान चलाने वालों का बड़ा असंवेदनशील मामला सामने आया है । प्रसव के लिए आई प्रसूता का आपरेशन एक झोलाछाप ने कर दिया । जिससे जच्चा बच्चा दोनो की मौत हो गई । मौत के बाद शव को पहले रेफर किया जा रहा था , बाद में नर्सिंग होम संचालक ने जबरन उसे अस्पताल से बाहर फेंकवा दिया । परिजन अस्पताल पर गंभीर आरोप लगा रहे है ।
      मामला नगर के हर्ष हॉस्पिटल का है । क्षेत्र के कंदरावा गांव निवासी ननके का कहना है कि  उनकी बहू को प्रसव पीड़ा होने पर इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था । मामला बीते शुक्रवार रात का है । रात में एक डाक्टर ने उसकी बहू का आपरेशन किया । शनिवार को उससे कहा गया कि तुम्हारे मरीज की हालत खराब है , उसे जिला अस्पताल रायबरेली ले जाओ । पीड़ित का कहना है कि जब उसने जाकर देखा तो उसके बहू की मौत हो चुकी थी और उसके गर्भ में ही नवजात की भी मौत हो चुकी थी । आरोप है कि उसने जब अस्पताल संचालक से कहा कि उसकी बहू तो मर चुकी है , फिर क्यों रेफर कर रहे हो तो वो लोग भड़क गए और शव को अस्पताल से निकलवाकर बाहर सड़क पर फेंक दिया । उसका कहना है कि उससे एक कागज पर जबरन अंगूठा भी लगवा लिया है । इस घटना की जानकारी जब लोगों को हुई तो प्रसूता के घर पर लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई । परिजनों ने सोसल मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं , जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है । उधर सीएचसी अधीक्षक डा मनोज शुक्ल का कहना है कि मामले में अभी तक किसी ने लिखित शिकायत नहीं की है , फिर भी अस्पताल संचालक से जवाब तलब किया जाएगा ।