Raibareli- आखिर कौन है मखदूमपुर चौकी इंचार्ज! सरकार की छवि को लगा रहे बट्टा

Raibareli- आखिर कौन है मखदूमपुर चौकी इंचार्ज! सरकार की छवि को लगा रहे बट्टा
Raibareli- आखिर कौन है मखदूमपुर चौकी इंचार्ज! सरकार की छवि को लगा रहे बट्टा

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

नींद खराब करने पर चौकी प्रभारी मखदूमपुर ने मारपीट में घायल महिला को चौकी से भगाया।

रायबरेली- जहां एक ओर सूबे के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं तो वहीं रायबरेली में इन दिनों कानून व्यवस्था ध्वस्त होती नज़र आ रही है जी हां ऐसा ही एक मामला मखदूमपुर पुलिस चौकी में देखने को मिला जहां चौकी इंचार्ज रवि सिंह के द्वारा चौकी में आई घायल पीड़ित महिला को सिर्फ इस लिए बैरंग वापस कर दिया गया कि उसने दारोगा जी को नींद से जगा दिया जी हां दारोगा जी को इस बात पर गुस्सा आ गया की पीड़ित महिला ने साहब की नींद खराब कर दी इतनी सी बात पर दारोगा जी आग बबूला हो गए और महिला को चौकी से भगा दिया वहीं पीड़ित महिला चौकी से चंद कदमों की दूरी पर गिर गई तो राहगीरों ने फिर उसे चौंकी पहुँचाया अपको बताते चलें पूरा मामला गदागंज थाना क्षेत्र के मखदूमपुर चौकी अंर्तगत मुतवल्लीपुर राना साहब गांव का है जहां रास्ते को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया देखते ही देखते विवाद ने विकराल रूप ले लिया और दोनों पक्षों में ने एक दुसरे पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसमें पक्षों के लोगों को गंभीर चोटें आई अपको बताते चलें कि सुनीता पत्नी सुमन का अपने पड़ोसी टेनी पुत्र लखन से रास्ते को लेकर विवाद हो गया, वहीं इस झगड़े में घायल सुनीता जब अपनी आप बीती लेकर मखदूमपुर चौकी पहुंची तो वहां चौंकी प्रभारी रवि सिंह ने उस महिला की फरियाद सुने बगैर ही चौकी से भगा दिया कहा सुबह सुबह नींद खराब करने आ गई हो जाओ जाकर अपना इलाज कराओ बाद में देखूंगा अभी नाइट ड्यूटी की है मुझे सोना है। ये सुन कर महिला जैसे ही चौकी से चंद कदम आगे बड़ी तो उसकी तबियत बिगड़ गई ये सब देख स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों के हस्तक्षेप के बाद चौकी प्रभारी रवि सिंह ने 108 एम्बुलेंस बुलाई जो घायल महिला को इलाज़ के लिए सी एच सी दिनशाहगौरा ले गई।