रायबरेली-हरियाली पर चल रहा आरा,जिम्मेदार मौन

रायबरेली-हरियाली पर चल रहा आरा,जिम्मेदार मौन

-:विज्ञापन:-



डलमऊ -प्रतिबंधित पेड़ों की बाग की बाग कटवा दी वन विभाग ने डलमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गापुर गंज बड़ेरावा अन्य काटन जोरों से हो रही है 
अब देखना यह है कि ठेकेदारों के ऊपर कार्यवाही होती है कि क्षेत्र में तैनात वन विभाग के अधिकारियों के ऊपर आखिर किसके संरक्षण में ठेकेदारों के हौसले बुलंद है रायबरेली, डलमऊ जिले में वन विभाग से लेकर पुलिस के बड़े अधिकारी तक इलाकों में हो रही अवैध कटान में लिप्त वन-माफियाओं के हिमायती बने हुए हैं। यही वजह है कि इन दिनों हरे और फलदार वृक्षों पर धड़ल्ले से आरा चलवाया जा रहा है। तहसील क्षेत्रों में तैनात रेंज अफसरों को अवैध कटान की जानकारी तक नहीं हो पाती है। इन हालातों में धरा को हरा-भरा करने का सपना सिर्फ कागजों में पूरा होता रहता है सूबे के बड़े अधिकारी हरे पेड़ों की कटान को लेकर गंभीर भले नजर आ रहे हैं, लेकिन यहा का पुलिस महकमा और वन विभाग हरे पेड़ों की कटान कराने में मशगूल रहता है। आज नरहरपुर  डलमऊ के सहमदा और गंज दुर्गापुर में हरे पेड़ों पर खुलेआम आरा चलाया गया। विभागीय लापरवाही के कारण इन पेड़ों की कटान करने के लिए ठेकेदारों को पूरी छूट है। उन्हें न तो परमिट बनवाने की जरूरत है और न ही किसी प्रकार की औपचारिकता पूरी करने की वन विभाग के बोल बिगड़े मेरा क्षेत्र है काटते रहो कोई कुछ नहीं रहेगा ठेकेदारों के आगे वन विभाग प्रशासन की एक भी नहीं चलती