Raibareli-रेलवे क्रॉसिंग विष्णु नगर चौराहे पर शिव बारात का हुआ स्वागत

Raibareli-रेलवे क्रॉसिंग विष्णु नगर चौराहे पर शिव बारात का हुआ स्वागत

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

 रायबरेली -विगत 22 वर्षों की भांति इस वर्ष भी  पहलवान पीर बाबा मंदिर कमेटी डिग्री कॉलेज चौराहा रायबरेली द्वारा आयोजित शिव बारात महाशिवरात्रि के पर्व पर गवर्नमेंट कॉलोनी से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से गवर्नमेंट कॉलोनी मामा चौराहा बरगद चौराहा नेहरू नगर चौराहा आदि मार्गो से होते हुए  डिग्री कॉलेज पहुंचेगी इसी क्रम में नेहरू नगर क्रॉसिंग चौराहे पर स्थानीय निवासियों के द्वारा बारात का भव्य स्वागत एवं पूजन माल्यार्पण हुआ साथी साथ चौराहे पर भंडारे का भी आयोजन किया गया इस मौके पर समाजसेवी जितेंद्र प्रताप सिंह मिथिलेश सिंह पप्पू अवस्थी,विनोद अवस्थी, सुरेंद्र सिंह जितेंद्र शर्मा शिक्षककर्मचारी नेता आशुतोष मिश्र, गुड्डू ठाकुर  करुणा शंकर मिश्र  राममिलन गजेंद्र सिंह लाल बहादुर, भोला काका, अंकुर अवस्थीअंजनी बाजपेई सज्जन तिवारी नरेंद्र सिंह आज मौजूद रहे