रायबरेली-कोटेदार कर रहे घटतौली, हड़प रहे गरीबों का राशन,,,

रायबरेली-कोटेदार कर रहे घटतौली, हड़प रहे गरीबों का राशन,,,

-:विज्ञापन:-




रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली-तहसील के कोटेदार खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद घटतौल करने का नया तरीका निकाल लिया है , और गरीबों का राशन हड़प रहे है । इस मामले में खंड सेवा प्रमुख ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत की है ।
     ऊंचाहार के शहजादपुर गांव निवासी खंड सेवा प्रमुख शत्रुघ्न सिंह का आरोप है कि खाद्य सुरक्षा कानून लागू होने के बाद तहसील के कोटेदार इलेक्ट्रिक कांटा से घटतौली का नया तरीका इजाद कर लिया है । कोटेदार किसी को टीना द्वारा , किसी को बोरा द्वारा तौल करके सीधे राशन की लूट कर रहे हैं । इस मामले में स्थानीय जिम्मेदार कोई कार्रवाई नहीं कर रहे है । उन्होंने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत करते हुए मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है ।