रायबरेली-अंग्रेजों ने केवल अपना हित देखा,महारानी संसद में रायबरेली का दर्द नहीं रख सकी

रायबरेली-अंग्रेजों ने केवल अपना हित देखा,महारानी संसद में रायबरेली का दर्द नहीं रख सकी
रायबरेली-अंग्रेजों ने केवल अपना हित देखा,महारानी संसद में रायबरेली का दर्द नहीं रख सकी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली-लोकसभा चुनाव का आगाज होते होते नेताओं के जुबान में तल्खी आती जा रही है । शुक्रवार को पंचायत सम्मेलन में  प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश सिंह ने जिले की सांसद सोनिया गांधी को अंग्रेज और महारानी जैसे शब्दों से नवाजा और पूरे गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा ।
    उन्होंने ब्लाक परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महारानी रायबरेली से लगातार सांसद रही किन्तु दिल्ली की संसद में उन्होंने कभी रायबरेली के लोगों को दर्द नहीं रखा , केवल बैठी रही । उन्होंने कहा कि ये अंग्रेज आपका नहीं , केवल अपना हित देखते है। मैं चुनाव हारने के बावजूद लगातार रायबरेली की सेवा में लगा हूं , अभी हाल में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को बुलाकर जनपद में 4100 करोड़ रुपए की सड़कों की सौगात सौंपी है , जबकि अमेठी से चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी वायनाड चले गए । मंत्री ने कहा कि मैं मरने के बाद भी इसी रायबरेली की मिट्टी में दफन हो जाऊंगा जबकि सोनिया गांधी को केवल रायबरेली से हारने का एहसास हुआ तो वह राजस्थान भाग गई ।
      कार्यक्रम में विभिन्न पार्टियों के कई नेता भाजपा में शामिल हुए । जिसमें प्रधान संघ के अध्यक्ष धनराज यादव , कोटिया चित्रा प्रधान नरेंद्र यादव , आईमां जहनिया प्रधान मनीष गौतम , हटवा प्रधान राजू यादव आदि शामिल थे । 

डबल इंजन के सरकार में विकास को मिली गति> राजा जितेंद्र सिंह

सभा को संबोधित करते हुए जिला पंचायत के पूर्व सदस्य राजा जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार में पूरे जिले का विकास हो रहा है , इस विकास के रथ की बागडोर जिले के मंत्री दिनेश सिंह संभाले हुए है । सभा को भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धिलाल पासी , जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी , प्रधान अनुज उपाध्याय , पूर्व प्रधान चुन्नू सिंह ने भी संबोधित किया । इस मौके पर प्रधान देशराज साई , विक्रम मौर्य , प्रधान दिलीप तिवारी , प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ल उर्फ बाबा , प्रधान सुधीर गुप्ता , कनक बिहारी सिंह , भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह , आकाश यादव , सुरेश पटेल , अजय मौर्य , आनंद तिवारी , जगन्नाथ मौर्य, छोटेलाल सरोज , पुत्तीलाल मौर्य , राम कृपाल पासी , राज कुमार मौर्य , शेखर वर्मा , राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे ।