रायबरेली-ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र जंगलराज की राजधानी- आर.के.चौधरी

रायबरेली-ऊँचाहार विधानसभा क्षेत्र जंगलराज की राजधानी- आर.के.चौधरी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

समाजवादी पार्टी पीड़ितों के साथ- इं. वीरेन्द्र यादव

रायबरेली-समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली के विधानसभा सभा क्षेत्र ऊँचाहार के ग्राम उमरन थाना सलोन निवासी रामखेलावन पासी उर्फ़ घसीटे की दिनांक 08.01.2025 को सामंती लोगों द्वारा की गयी हत्या एवं ग्राम उमरन के ही निवासी ख़ून्नू पासी पुत्र भगौती पासी की दिनांक 03.01.2025 को अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया गया, तीसरी घटना दिनांक 09.01.2025 को ग्राम राजा का पुरवा मजरे रसूलपुर थाना सलोन के दुखीलाल पासी की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु की जाँच एवं परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करने प्रतिनिधि मंडल के सदस्य आर.के.चौधरी सांसद मोहनलालगंज, पासी सी.एल. वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, श्याम सुन्दर भारती विधायक बछरावा,  राहुल लोधी विधायक हरचंदपुर, इं. वीरेन्द्र यादव जिलाध्यक्ष, मुनेश्वर पासी जिला उपाध्यक्ष, जगदेव यादव विधान सभा अध्यक्ष पीड़ित परिजनों से मिलकर वस्तुस्थित से अवगत होकर ज़िम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ताकर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही एवं पीड़ितों को सरकारी लाभ दिये जाने की बात कही। परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी आपको न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।  उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए सांसद आर.के. चौधरी ने कहा कि उँचाहार विधान सभा क्षेत्र विगत कई महीनों से जंगलराज की राजधानी बन गयी है।  सामंतियों द्वारा दलितों, पिछड़ों के ऊपर ज़ुल्म कर हत्याएँ की जा रहीं है तीन दलित परिवारों में हत्या एवं दुखद मौतों से स्पष्ट है कि यह क्षेत्र गुंडाराज से ग्रसित हो गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा ने कहा कि दलितों वंचितों के साथ हो रहे अन्याय से तानाशाही बीजेपी सरकार का चरित्र उजागर हो रहा है। जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि विगत एक सप्ताह में घटित तीन दलितों की हत्या एवं संदिग्ध मौतों ने क्षेत्र की क़ानून व्यवस्था को धता बता दिया परन्तु समाजवादी पार्टी पीड़ितों के न्याय दिलाने के लिए हर संभव लड़ाई लड़ेगी।  उपस्थित लोगों को विधायक श्याम सुंदर भारती, विधायक राहुल लोधी ने भी संबोधित किया।
  इस अवसर पर राजेंद्र यादव, आरपी यादव, सुरेश निर्मल, ओपी यादव, शशिकांत शर्मा, शिवमूर्ति राणा,हसीन अहमद, रज्जु ख़ान, देवराज यादव,विन्देश्वरी पासी, मदन यादव, हसनैन ख़ान, अरशद सुल्तान, रमेश मौर्या, शुभम लोहिया, रेहान काजियाना, नरेन्द्र यादव, अनुराग यादव आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।