रायबरेली-बहन ने किशोरी को भाई युवक से कराया संपर्क , तीन साल तक करता रहा दुष्कर्म

रायबरेली-बहन ने किशोरी को भाई युवक से कराया संपर्क , तीन साल तक करता रहा दुष्कर्म

-:विज्ञापन:-




     रिपोर्ट-सागर तिवारी 

ऊंचाहार-रायबरेली - एक बहन भाई ने मिलकर किशोरी को अपने झांसे में फंसाया और भाई ने उसके साथ तीन साल तक दुष्कर्म किया । अब युवक ने लड़की से संपर्क तोड़ा तो वह कोतवाली पहुंची और उसने मामले की तहरीर दी है ।
     मामला कोतवाली क्षेत्र के खोजनपुर गांव का है । गांव की रहने वाली लड़की का कहना है कि उसके पड़ोस की एक महिला ने अपने भाई से उसकी मुलाकात कराई और फोन पर उससे बात कराती थी । उसके बाद महिला ने कहा कि तुम्हारी शादी अपने भाई से करा दूंगी । उसके भाई ने भी शादी का वादा किया । कहा कि अभी तुम किशोरी हो , जब वयस्क हो जाओगी तो शादी कर लूंगा । इसी झांसे में लेकर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म करना शुरू कर दिया । युवती का कहना है कि यह सिलसिला विगत तीन सालों से चल रहा है । अब उसने युवक से शादी का दबाव डाला तो उसने शादी करने से इनकार कर दिया और बातचीत भी बंद कर दी । युवती का आरोप है कि उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है । रविवार को कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में जांच करके कार्रवाई की जाएगी ।