Raibareli-रिपोर्ट लिखने के बजाए तहरीर बदलवाती है भदोखर पुलिस

Raibareli-रिपोर्ट लिखने के बजाए तहरीर बदलवाती है भदोखर पुलिस

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)

मो-8573856824

रायबरेली-भदोखर थाना क्षेत्र में एक महिला के साथ घर में घुसकर न सिर्फ दुष्कर्म का प्रयास किया गया, बल्कि विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से हमला करके उसे लहूलुहान कर दिया। आरोपी ने हाथ, पैर में एक के बाद एक करीब चार-पांच वार किए।

महिला को घायलावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद करते हुए आरोपी को दबोच लिया है।

ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी भदोखर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। 22 जून की रात करीब 11 बजे उसकी बेटी ससुराल में घर में सो रही थी। इसी बीच गांव का एक युवक घर में घुस गया और दुष्कर्म का प्रयास किया। बेटी ने विरोध किया तो युवक ने चाकू से हमला कर दिया।
इससे दाहिने हाथ, पैर में घाव हो गया है। घटना के बाद बेटी को जिला अस्पताल पहुंचाया। बेटी के स्वस्थ होने पर घटना की तहरीर पुलिस को दी। थाना प्रभारी शिवाकांत पांडेय ने बताया कि केस दर्ज करने के बाद आरोपी रज्जब अली को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घायल महिला के पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भदोखर पुलिस की लापरवाही की पोल खोल रहा है। वीडियो में पति कह रहा है कि उसके ससुर ने 23 जून को घटना की तहरीर दी थी। इसके बावजूद पुलिस रिपोर्ट लिखने के बजाए तहरीर बदलवाने में जुटी रही। पुलिस की शह पर आरोपी पक्ष उसे

धमकाता रहा। मामला तूल पकड़ा तो पुलिस ने आरोपी को पकड़ा। पीडि़त परिवार का कहना है कि भदोखर पुलिस से न्याय पाना आसान नहीं है। पीड़ितों की शिकायत पर मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है।