रायबरेली-एनटीपीसी के जनरेटर में तेज आवाज से हिल गई धरती , घरों से बाहर निकले लोग

रायबरेली-एनटीपीसी के जनरेटर में तेज आवाज से हिल गई धरती , घरों से बाहर निकले लोग

-:विज्ञापन:-



         रिपोर्ट-सागर तिवारी 

- इलेक्ट्रिकल तकनीकी खराबी से बंद हो गई 500 मेगावाट की यूनिट 


ऊंचाहार - रायबरेली - शनिवार की प्रातः एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना के आसपास की धरती एक बार फ़िर दहल गई । 1 नवंबर 2017 को ब्वायलर में विस्फोट से 45 लोगों की मौत जैसे हादसे की आशंका से लोग घरों से बाहर निकल आए , किंतु गनीमत थी कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई थी । 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट के जनरेटर में तकनीकी खराबी के कारण तेज आवाज हुई और यूनिट बंद हो गई थी । जिसे दोपहर बाद चार बजे पुनः चालू कर दिया गया है ।
       शनिवार की प्रातः करीब साढ़े तीन बजे एनटीपीसी में 600 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या 6 में अचानक तेज आवाज होने लगी । यह आवाज इतनी तेज थी कि धरती हिल गई । प्रातः गहरी नींद में सो रहे लोगों की आंख खुल गई । भागकर लोग घर से बाहर निकल आए । करीब दस मिनट तक तेज ध्वनि होती रही , उसके बाद आवाज बंद हो गई । यह आवाज आसपास के गांवों में भी महसूस की गई।बाद में पता चला कि एनटीपीसी की यूनिट में खराबी आई है । बताया जाता है कि एनटीपीसी में 500 मेगावाट क्षमता वाली यूनिट संख्या 6 के जनरेटर में इलेक्ट्रानिक गड़बड़ी आई थी , जिससे तेज आवाज के साथ जनरेटर हिलने लगा था । जिसके बाद यूनिट का उत्पादन ठप हो गया । इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने निरीक्षण किया , और तत्काल मरम्मत की टीम को बुलाकर जनरेटर को दुरुस्त करने का काम शुरू कराया गया। करीब 12 घंटे तक चले मरम्मत कार्य के बाद शनिवार दोपहर बाद करीब चार बजे इस यूनिट को पुनः चालू कर दिया गया है । देर रात तक यूनिट के भार पर आने की संभावना है ।