रायबरेली-मौसम ने बदली करवट, बूदाबांदी के बाद बढ़ी सर्दी

रायबरेली-मौसम ने बदली करवट, बूदाबांदी के बाद बढ़ी सर्दी

-:विज्ञापन:-



    रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार -रायबरेली - क्षेत्र में रविवार को बूंदाबांदी के कारण मौसम फिर से सर्द हो गया। ठंडी हवा ने लोगों को सर्दी का एहसास कराया। शनिवार को धूप से राहत मिली थी, लेकिन रविवार को गलन बढ़ने से लोग घरों से बाहर नहीं निकले । दोपहर बाद हल्की धूप खिली तब रोजमर्रा की दिनचर्या शुरू हुई।
   क्षेत्र में में रविवार को दिन का आगाज बूदाबांदी के साथ हुआ। इससे मौसम फिर से सर्द हो गया। ठंडी हवा ने लोगों को सर्दी का अहसास कराया।  मौसम बार बार करवट बदल रहा है, गलन भारी सर्दी से जनजीवन अस्त व्यस्त है। शनिवार को धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली थी, लेकिन रविवार को बूदाबांदी से मौसम फिर से सर्द हो गया। ठंडी हवा से गलन बढ़ गई, इससे लोगों के साथ पशु पक्षी भी बेहाल रहे। गलन बढ़ने की वजह से लोग घरों से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। कड़ाके की सर्दी के चलते बहुत कम संख्या में लोग मार्निंग वॉक पर निकलने की हिम्मत जुटा सके। जरूरी काम के लिए निकले लोग सर्दी के चलते ठिठुरते हुए गन्तव्य के लिए रवाना हुए। सर्दी बढ़ने के बाद भी अलाव ठंडे रहने से लोग कूड़ा आदि जलाकर सर्दी से निजात का प्रयास करते दिखे। इधर विपरीत मौसम के बाद भी अन्ना मवेशियों से फसलों की रखवाली के लिए किसान कड़ाके की सर्दी में खेतोँ में डेरा डालने को विवश रहे।
      रविवार दोपहर बाद आसमान मामूली रूप से साफ हुआ और हल्की धूप भी मिली तब लोगों के दिनचर्या शुरू हुई। उसके बाद लोग घरों से निकले और सामान्य कामकाज में जुटे।