Raibareli-समाधान दिवस में आई पांच शिकायतें

Raibareli-समाधान दिवस में आई पांच शिकायतें

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-पिंटू तिवारी

गदागंज में एसडीम व डलमऊ में तहसीलदार के अध्यक्षता में हुआ थाना दिवस

डलमऊ रायबरेली। शनिवार को कोतवाली में तहसीलदार उमेश चंद के अगुवाई में थाना दिवस का आयोजन  हुआ जिसमें कुल पांच शिकायतें आई लेकिन एक का भी मौके पर निपटारा नहीं किया हो सका। थाना दिवस में बिंदादीन पुत्र राम नारायण निवासी पूरे दुबे मजरे बलीपुर ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसके खेत के बगल से चकरोड गया हुआ है जो कि विपक्षी गणेशी पुत्र मातादीन ने आधे चकरोड को काटकर अपने खेत में मिला दिया है शेष बचे हुए चकरोड को बांस बल्ली गाड़ कर कटीले तार बांधकर रास्ते को अवरुद्ध कर दिया है जिससे आने-जाने में लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। वही हींगामऊ गांव से छेदाना पत्नी स्व गंगा दयाल ने थाना दिवस अधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा कि प्रतिपक्षीयगण रामफेर पुत्र तेजई उसके जेठ हैं जो कि उसकी जमीन में जबरदस्ती कब्जा कर रखा है प्रार्थी को मकान बनवाने के लिए उसे जगह नहीं दे रहे हैं तथा पीड़ित जब अपने खेत जाती है तो प्रतिपक्षीगढ़ उसे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं और अलनिया धमकी देते हुए जान से मारने की धमकी देते हैं वही गदागंज थाना दिवस में उप जिलाधिकारी डलमऊ की अध्यक्षता में पांच शिकायत आई हैं जिनमें से रश्मि पत्नी दिनेश कुमार निवासी पूरे गोपाल मजरे गौरा हरदो  ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि प्रति पक्षी घर सौरभ मिश्रा पुत्र राजेश कुमार सैकड़ो वर्ष पूर्व बनी सिंचाई की नली को जबरदस्ती मिट्टी डालकर बंद कर दिया है जिससे फसलों की सिंचाई एवं कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है तथा बंजर भूमि में बास गाड़कर रस्सी बांधकर सुरक्षित भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है।