Raibareli-पुलिस चौकी से चोर उड़ा ले गए ट्रक और पाक साफ बच गए चौकी प्रभारी

Raibareli-पुलिस चौकी से चोर उड़ा ले गए ट्रक और पाक साफ बच गए चौकी प्रभारी

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-ओम द्विवेदी(बाबा)
मो-8573856824

रायबरेली- फजीहत करवाने के बाद जागी कोतवाली पुलिस सीज ट्रक चुराने वाले दो चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। शहर कोतवाली पुलिस ने मुंशीगंज से किया गिरफ्तार। पुलिस के खुलासे पर कई सवाल गैरजिम्मेदार सिविल लाइन चौकी इंचार्ज पर नही हुई कोई कार्यवाही पूरा मामला क्या है उससे भी हम आपको तारुख कराते हैं शहर की सिविल लाइन चौकी से से सीज किया गया ट्रक सोमवार की रात गायब हो गया है मंगलवार को इसकी जानकारी हुई तो पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था आपको बता दे कि खनन अधिकारी उमाकांत ने सोमवार को मौरंग भरा ट्रक सीज किया था और उसे सिविल लाइन चौकी में खड़ा कर दिया था वहीं मंगलवार की सुबह चौकी में खड़ा ट्रक गायब हो गया इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया मामला जब तूल पकड़ने लगा तो ट्रक गयाब होने की बात स्वीकार की गई वहीं अब रायबरेली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि पुलिस ने गिरफ्तारी कर कर खुद को पाक साफ तो कर लिया है लेकिन जिस तरह से सिविल लाइन चौकी इंचार्ज गैर जिम्मेदना रवैया से कार्य कर रहे थे आखिर उन पर क्यों रायबरेली पुलिस मेहरबानी कर रही है आखिर चौकी पर खड़ा हुआ ट्रक चौकी से गायब हो जाये तो पुलिस पर सावलिया निशान जरूर खड़े होते है हालांकि क्या हो पायेगी गैर जिम्मेदार सिविल लाइन चौकी इंचार्ज पर कार्यवाही ये आने वाला वक़्त ही बतायेगा।