विद्यालय को समय से पहले बंद करने को लेकर नोकझोंक का वीडीओ वायरल

विद्यालय को समय से पहले बंद करने को लेकर नोकझोंक का वीडीओ वायरल
विद्यालय को समय से पहले बंद करने को लेकर नोकझोंक का वीडीओ वायरल

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट:अमित अवस्थी 


प्राथमिक विद्यालय रुस्तम खेड़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में विद्यालय को समय से पहले बंद किए जाने की बात कही जा रही है । बताया जा रहा है कि विद्यालय 1:40 पर बंद किया जा रहा है । वायरल वीडियो में विद्यालय के कमरों में समय से पहले ताला लगा दिया गया है । साथ ही बच्चे भी स्कूल बैग टांग कर घर जाने की तैयारी में दिख रहे हैं । वीडीओ बनाते समय रसोइयां दोबारा ताला खोलते हुए कैमरे में कैद हुई है। साथ ही विद्यालय के एक शिक्षक से किसी युवक नोकझोंक भी सुनाई दे रही है । जिसमें एक शिक्षक जो करना है कर लो जाकर , कहते हुआ नजर आ रहे हैं । वही शिक्षका के छुट्टी पर होने की बात भी कह रहे हैं । उक्त विद्यालय में अनिल यादव प्रधानाध्यापक पद पर व अंजू भाटिया सहायक अध्यापक पद पर तैनात हैं । वायरल वीडियो में अनिल यादव किसी युवक से बातचीत करते नजर आ रहे हैं । प्रधानाध्यापक अनिल यादव ने बताया कि सहायक अध्यापिका अवकाश पर थी । जिसके चलते उनका कमरा बंद कर दिया गया था।  बच्चे प्रांगण में खेल रहे थे । विद्यालय समय से खोला व बंद किया जाता है ।