रायबरेली-अंग्रेजी दवाओं के निर्माण का मामला,जाने कैसे सुरू हुआ खेल,,,,,?

रायबरेली-अंग्रेजी दवाओं के निर्माण का मामला,जाने कैसे सुरू हुआ खेल,,,,,?

-:विज्ञापन:-

  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ड्रग कंपनी में काम करते भाई ने सीखा खेल , दूसरे भाई ने शुरू की मार्केटिंग 

ऊंचाहार-रायबरेली - क्षेत्र के उमरन बाजार के पास दुकान में प्रतिष्ठित अंग्रेजी दवाओं का निर्माण करके बड़ा खेल करने के मामले में नया खुलासा हुआ है । दुकान के संचालक के भाई ने पूरा खेल ड्रग निर्माण करने वाली एक कंपनी से सीखा था । जिसकी मार्केटिंग ऊंचाहार में की गई हैं।
     ज्ञात हो कि ऊंचाहार के उमरन बाजार के पास विगत कई सालों से प्रचलित अंग्रेजी दवाओं का निर्माण करके उसे बाजार में बेंचा जा रहा था । मंहगी प्रचलित दवाओं को कौड़ी के भाव बाजार में मेडिकल स्टोरों को उपलब्ध कराई जाती थी , जिन्हे मरीजों को मंहगे दाम पर बेचा जाता था । मामले का खुलासा होने पर स्वास्थ विभाग ने कार्रवाई शुरू की है । जिसके बाद नया खुलासा हुआ है । बताया जाता है कि दुकान संचालक का भाई एक ड्रग कंपनी में काम करता था । जहां से उसने दवाओं का निर्माण सीखा है । उसने सारा खेल अपने भाई को समझाया और दोनो ने मिलकर यह गोरख धंधा ऊंचाहार में शुरू किया था । यह भी जानकारी मिली है कि दवाओं को आसपास के जनपदों में भी भेजा जाता था । ड्रग इंस्पेक्टर ने ऊंचाहार के कई दुकानों पर छापा मारा तो यहां से निर्मित दवाएं पकड़ी गई है । अब इन मेडिकल स्टोरों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है । इस मामले ने स्वास्थ्य विभाग की जांच अभी चल रही है । इस दौरान कई सनसनीखेज तथ्य सामने आने की संभावना है ।