मणिपुर में अभी नही रुकेगी हिंसा, राजनीति के बजाए लाया जाए शांति प्रस्ताव : विश्व हिंदू परिषद
![मणिपुर में अभी नही रुकेगी हिंसा, राजनीति के बजाए लाया जाए शांति प्रस्ताव : विश्व हिंदू परिषद](https://raebareliexpress.in/uploads/images/image_750x_64bf2915b99daWhatsApp-Image-2023-07-24-at-8.01.30-PM.jpeg.jpg)
वाराणसी :देश में मणिपुर में फैली हिंसा को लेकर सड़क से लेकर संसद तक हंगामा हो रहा है. तमात राजनैतिक दल सरकार को घेरने के लिए मणिपुर हिंसा को लेकर संसद और सड़क पर उतर विरोध प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में विश्व हिंदू परिषद ने मणिपुर की घटना को लेकर नेताओं से राजनीति के बजाए शांति प्रस्ताव लाने की अपील किया है. विश्व हिंदू परिषद का मानना है, कि मौजूदा हालात को देखकर नही लगता की हिंसा फिलहाल रुकने वाला नही है. ऐसे में सभी को पहल करते हुए मणिपुर में शांति प्रस्ताव लाना चाहिए. यह सभी बाते वाराणसी में पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांडे ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इंटरनेशनल टेंपल कन्वेंशन एंड एक्सपो के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा.
मणिपुर में हिंदू और ईसाई के बीच नही बल्कि दो समुदायों के बीच की हिंसा : विहिप
मणिपुर में फैली हिंसा को लेकर विश्व हिंदू परिषद के मंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि मैताई और कुकी समुदाय के लोगो को एक साथ बैठकर शांति प्रस्तावित करने का प्रयास करना चाहिए. मणिपुर में हो रहे संघर्ष के वजह से समाज और देश का काफी नुकसान हो रहा है. विश्व हिंदू परिषद नहीं मानती है कि यह संघर्ष हिंदू और ईसाई के बीच का है. वहां गलत नेरेटिव और वेस्टन इंट्रेस्ट फैलाने का कुछ लोग प्रयास कर रहे है. यह दो समुदायों का संघर्ष है न कि हिंदू और ईशाई धर्म का संघर्ष है. कई स्थानों पर कुकी समुदाय के लोगो ने मैती समुदाय के ईसाइयों को मारा है और वह ईसाई होते हुए भी मैताईं ईसाई को मारा है, क्योंकि उसका समुदाय अलग था.
हिंसा में ड्रग और हथियार माफियाओं का हो सकता है हांथ : विहिप
मणिपुर की हिंसा पूरी तरह से साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि क्यों हो रही है क्योंकि वहां पर ड्रग माफिया और हथियार माफिया सक्रिय है. चीन कुकी समुदाय के लोग जो म्यांमार से भारत के अंदर आए हैं, जो भारत के नागरिक नही है वह भी इसमें इन्वॉल्व है। इसलिए मणिपुर की हिंसा को राजनैतिक विषय नहीं बनाना चाहिए, बल्कि मणिपुर में शांति प्रस्तावित सभी राजनैतिक दलों को करना चाहिए. मौजूदा समय में मणिपुर में 300 से अधिक विस्थापितों के कैंप लगाए गए हैं जिसमें 50,000 से अधिक विस्थापित रह रहे हैं.
विश्व हिंदू परिषद इन कई कैंप में लोगों की सेवा कर रही है और लोगो के रहने खाने की व्यवस्था कर रही है. मणिपुर में जिस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घट रही है ऐसे में लग रहा है कि यह हिंसा फिलहाल अभी रुकने वाला नहीं है. इसमें हम लोग को ज्यादा चिंता है कि बच्चों का क्या होगा. हजारों बच्चे मणिपुर की घटना के बाद कैंप में रह रहे हैं उन बच्चों की एजुकेशन के बारे में विश्व हिंदू परिषद कवायद कर रही है.
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_62530759cf256.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_667d257c1babd.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_66d0bc49d9929.jpg)
![](https://raebareliexpress.in/uploads/gallery/image_500x_679e509761852.jpg)