रायबरेली-गोवंश संरक्षण के लिए चला अभियान , गोशाला भेजे गए निराश्रित मवेशी

रायबरेली-गोवंश संरक्षण के लिए चला अभियान , गोशाला भेजे गए निराश्रित मवेशी

-:विज्ञापन:-



रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली -निराश्रित मवेशियों के संरक्षण के लिए शनिवार को क्षेत्र के कई गांवों में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा अभियान चलाया गया । इस दौरान मवेशियों को पकड़कर पास के गोशाला में रखा गया है ।
     उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा .अजय बरनवाल के निर्देशन में चले अभियान में कर्मचारियों ने गांव गांव घूम रहे निराश्रित मवेशियों को पकड़ा गया और उन्हे नजदीक के गोशाला में संरक्षित किया गया । डा बरनवाल ने बताया कि यह अभियान लगातार पूरे क्षेत्र में चलाया जायेगा । उन्होंने आम जनमानस से अपील की है कि इस अभियान में कर्मचारियों की मदद करें । उन्होंने बताया कि गोशालाओं में मवेशियों के स्वास्थ परिक्षण और उनके इलाज का भी काम चल रहा है ।