Raibareli-पहिया निकल जाने से टैंकर पलटा, ताला बड़ा हादसा

Raibareli-पहिया निकल जाने से टैंकर पलटा, ताला बड़ा हादसा

-:विज्ञापन:-



अमित अवस्थी (गुड्डू)
मो -7007782057
   9838 392 747





रायबरेली-बछरावां-बांदा बहराइच मार्ग पर स्थित बछरावां ओवर ब्रिज के ऊपर ट्रैक्टर में लगा टैंकर के पहिया निकल जाने से पलट गया। गलीमत यह रही की ओवर ब्रिज के नीचे नहीं गिरा, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।
शुक्रवार दोपहर फतेहपुर से बाराबंकी जा रहे एक ट्रैक्टर टैंकर ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचने के बाद, नीचे उतरते के समय अचानक टैंकर में लगे दोनों पहिए निकालकर आगे चले गए। तथा टैंकर ओवर ब्रिज की बाउंड्री की तरफ पलट गया। गलीमत यह रही की बाउंड्री को पार कर नीचे नहीं गिरा। नहीं तो नीचे मार्केट होने के चलते बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। जिसे हाइड्रा एवं क्रेन की मदद से टैंकर को निकलवाया गया।