रायबरेली-दस उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे तहसील के अधिवक्ता,वोटिंग सुरू

रायबरेली-दस उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर रहे तहसील के अधिवक्ता,वोटिंग सुरू

-:विज्ञापन:-

रिपोर्ट-सागर तिवारी


- शाम को आयेगा परिणाम

ऊंचाहार - रायबरेली - तहसील बार एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर सोमवार को मतदान हो रहा है। कुल 10 उम्मीदवार भिन्न-भिन्न पदों के लिए मैदान में है। शाम 5 बजे तक मतदान होगा तत्पश्चात मतगणना की जाएगी।
      सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन के नए पदाधिकारियों के लिए अधिवक्ता मतदान कर रहे हैं ।जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दिनेश बहादुर सिंह और राकेश उपाध्याय मैदान में है ।वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए शशिकांत शुक्ला और विनोद कुमार शर्मा अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। महामंत्री पद के लिए चंद्रमणि त्रिपाठी और विशाल चौरसिया के बीच मुकाबला है ।संयुक्त मंत्री पद के लिए मनोज शुक्ला और राम सिंह किस्मत आजमा रहे हैं ।कोषाध्यक्ष के लिए राजेंद्र शुक्ला और संदीप सिंह के बीच रस्साकशी है  तहसील के कुल 82 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।शाम 5 बजे के बाद मतों की गिनती होगी और आधा घंटा के अंदर चुनाव परिणाम घोषित हो जाने की संभावना है।