रायबरेली-पति था शहर में , घर में अकेली महिला को पाकर युवक ने कर दी हरकत , जाने पूरा मामला

रायबरेली-पति था शहर में , घर में अकेली महिला को पाकर युवक ने कर दी हरकत , जाने पूरा मामला

-:विज्ञापन:-



  रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार-रायबरेली - घर में दो छोटे बच्चों के साथ अकेली महिला के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म की कोशिश की है । उसके चीखने और विरोध करने पर गांव के लोग दौड़े तब उसकी आबरू बच पाई । पीड़िता ने कोतवाली में घटना की तहरीर दी है ।
      घटना मंगलवार शाम करीब छह बजे की है । क्षेत्र के एक गांव निवासिनी महिला का पति रोजी रोटी के लिए शहर में नौकरी करता है । घर में महिला अपने दो छोटे छोटे बच्चों के साथ रहती है । आरोप है कि मंगलवार की शाम करीब छह बजे गांव के एक युवक उसके घर में घुस आया और महिला के साथ जोर जबरदस्ती करने लगा । महिला ने उसका विरोध किया और चीखते चिल्लाते हुए दरवाजे की तरफ भागी । उसकी चीख पुकार सुनकर गांव के लोग दौड़े तो युवक उसे धमकी देता हुआ भाग गया । महिला का कहना है कि इससे पूर्व भी युवक ने उसके साथ जोर जबरदस्ती करने की कोशिश कर चुका है । बुधवार को कोतवाली पहुंची पीड़िता ने मामले की तहरीर दी है । कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है । मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी ।