रायबरेली-महाकुंभ को लेकर प्रशासन सतर्क , चप्पे चप्पे पर तैनात हुए जवान

रायबरेली-महाकुंभ को लेकर प्रशासन सतर्क , चप्पे चप्पे पर तैनात हुए जवान

-:विज्ञापन:-




      रिपोर्ट-सागर तिवारी

ऊंचाहार - रायबरेली ।- सोमवार को पौष मास पूर्णिमा के साथ महाकुंभ का स्नान शुरू हो रहा है। जिसको देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है और क्षेत्र के कई स्थानों पर पुलिस बल व अर्धसैनिक बल को तैनात किया गया है।
       महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज जाने वाले मार्गों पर काफी सतर्कता बरती जा रही है। पूरे क्षेत्र में जगह-जगह पर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत में होर्डिंग लगाई गई है। लखनऊ प्रयागराज मार्ग के हर मोड़ पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। भारी वाहनों को प्रयागराज की तरफ जाने से रोक दिया गया है । नगर के गवर्नमेंट पीजी कॉलेज और अरखा के जवाहर इंटर कॉलेज में यात्रियों के ठहरने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि महाकुंभ को देखते हुए रविवार को छोटे वाहनों की भी चेकिंग की गई । रायबरेली प्रतापगढ़ सीमा पर कड़ी सतर्कता बरती जा रही है।  जाने वाले वाहनों की निगरानी की जा रही है । चप्पे चप्पे पर अर्धसैनिक बल और पुलिस बल को तैनात किया गया है। ऊंचाहार क्षेत्र में जनपद के कई थानों की पुलिस फोर्स को लगाया गया है। महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके भी इंतजाम किए गए हैं।